
सिसवा विधानसभा क्षेत्र में पनियरा विधायक ने किया विकास कार्य, घोटाला हुआ उजागर करोड़ों की लागत से बनी सड़क मौके से गायब
- By UP Samachaar Plus --
- Tuesday 28 Jan, 2025
- 135
मुख्य संपादक - ओंकार नाथ वर्मा
UP Samachar Plus
महराजगंज, 28 जनवरी। प्रांतीय लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) में भ्रष्टाचार के मामले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। महाराजगंज जिले के घुघली क्षेत्र के विशुनपुर गबडुआ और धनेवा धनेई की सड़कों में भ्रष्टाचार का मामला अभी ठंडा भी नहीं हुआ था कि अब एक नया घोटाला उजागर हुआ है। इस बार यह मामला मिठौरा ब्लॉक के मठिया गांव से जुड़ा है।
यूपी समाचार प्लस की जांच में खुलासा हुआ है कि सिसवा विधायक प्रेम सागर पटेल के विधानसभा क्षेत्र में एक सीसी रोड को पीडब्ल्यूडी के अधिकारियों ने अपनी बनाई हुई सड़क घोषित कर दिया है। इतना ही नहीं, शिलापट्ट पर सड़क का श्रेय पनियरा विधायक ज्ञानेंद्र सिंह को दे दिया गया है।
सड़क मौके से गायब, लागत करोड़ों में
शिलापट्ट पर इस सड़क की लंबाई डेढ़ किलोमीटर और लागत 1 करोड़ 56 लाख 70 हजार रुपए दर्ज की गई है। इस पर लिखा गया है कि यह सड़क परसौना चौराहे से मठिया टोले को जोड़ने का संपर्क मार्ग है। लेकिन हैरानी की बात यह है कि मौके पर यह सड़क दिखाई ही नहीं देती।
पीडब्ल्यूडी एक्सईएन बोले- "मामले की जानकारी नहीं"
जब इस मामले में प्रांतीय लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता (एक्सईएन) धर्मपाल सिंह से सवाल किया गया, तो उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की। उनका कहना था कि इस मामले की उन्हें जानकारी नहीं है, लेकिन जांच कर स्थिति स्पष्ट करेंगे। उन्होंने यह भी बताया कि यह मामला तत्कालीन एक्सईएन गंगासागर यादव के कार्यकाल का है।
गंभीर सवालों के घेरे में पीडब्ल्यूडी
यह मामला विभाग में गहरी जड़ें जमा चुके भ्रष्टाचार की पोल खोलता है। सवाल यह उठता है कि जब सड़क का निर्माण हुआ ही नहीं, तो इस पर करोड़ों रुपए खर्च कैसे दिखाए गए? क्या यह केवल कागजों पर हुआ निर्माण है?
पीडब्ल्यूडी के कार्यशैली पर उठे ये सवाल विभाग की विश्वसनीयता को चुनौती दे रहे हैं। सिसवा और पनियरा दोनों ही विधानसभा क्षेत्रों के जनप्रतिनिधियों को भी इस मामले में सफाई देनी होगी। क्या जनता के पैसे का ऐसा दुरुपयोग जारी रहेगा, या कोई सख्त कार्रवाई होगी?
इस घोटाले ने यह साफ कर दिया है कि भ्रष्टाचार की जड़ें कितनी गहरी हैं। अब देखना यह है कि शासन-प्रशासन इस पर क्या कदम उठाता है।